मुंबई से आया युवक कोरोना पाजिटिव


✔️25 वर्षीय युवक मुंबई से देर रात टैंपो से पहुंचा था अपने घर


✔️थर्मल स्क्रीनिंग के बाद दो दिन गांव के पंचायत भवन में रहा क्वारंटीन


✔️शुक्रवार को आई रिपोर्ट, शनिवार को प्रशासन ने किया गांव को सील 


🔴🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 


कुशीनगर। पडरौना शहर से तीन किलोमीटर दूर कांटी गांव मे एक 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार की देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। शनिवार की सुबह जिला प्रशासन ने युवक के गांव को चारों तरफ से सील कर हाँट स्पाट घोषित कर दिया है।


🔵 संक्रमित युवक के परिवार से  छह और संपर्क मे आये पांच लोगो को भेजा गया आईसोलेशन वार्ड


कोरोना पॉजिटिव युवक तथा उसके संपर्क में आए क्वारंटीन सेंटर के छह व घर के पांच लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भेजा गया है। डीएम, एसपी, सीएमओ, एसडीएम आदि ने गांव में जाकर सफाई, सैनेटाइजेशन आदि कार्यों का निर्देश दिया।


🔵 मुम्बई से आये 35 लोग


कांटी गांव का यह युवक बीते 12 मई को मुंबई से ट्रक से गांव लौटा था। जिस ट्रक में यह युवक आया था उसमें इसके समेत कुल 35 लोग सवार थे। कसया में ट्रक से उतरने के बाद किसी टैंपो से अपने गांव तक आया। रात में अपने घर में रुकने के बाद सुबह (13 मई) जिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा था।


थर्मल स्क्रीनिंग में इसका तापमान अधिक होने के कारण संदेह के आधार पर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया और उसके बाद युवक गांव पहुंचा और पंचायत भवन में बने क्वारंटीन सेंटर में रुक गया। इस क्वारंटीन सेंटर पर पहले से ही पांच लोग रुके थे।


 🔵ढाई हजार आबादी वाला गांव है कांटी 


14 मई को क्वारंटीन सेंटर पर एक अन्य युवक भी आ गया। शुक्रवार की रात में मुंबई से लौटे 25 वर्षीय इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। सुबह डीएम भूपेंद्र एस चौधरी, एसपी विनोद कुमार मिश्रा, सीएमओ डॉ एनपी गुप्ता, एसडीएम सदर रामकेश यादव, डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी, सीओ सदर फूलचंद कन्नौजिया, कोतवाल पवन कुमार सिंह, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता, एडीओ पंचायत मैनेजर सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी गांव पहुंचे। गांव के मुख्य मार्ग समेत पांच रास्तों पर बैरियर लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया।


कोरोना पॉजिटिव युवक तथा उसके परिवार के पांच सदस्यों और उसके साथ क्वारंटीन सेंटर में रहे छह लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजा गया। इसके बाद नगर पालिका परिषद पडरौना के सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर गांव की साफ-सफाई का कार्य शुरू कराया गया।


🔴 प्रधान प्रतिनिधि बोले-


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्रताप चौहान के अनुसार गांव के 352 परिवारों में लगभग ढाई हजार की आबादी रहती है। राजस्व कर्मियों ने बताया कि इस गांव को छावनी-पांडेय देवरिया मार्ग तथा कांटी से मठिया जयकिशुन मार्ग समेत तीन कच्चे रास्तों पर बैरियर लगाकर आवागमन रोका गया है। गांव के सभी लोगों को अपने घर में रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार हाथ धोते रहने आदि की जानकारी दी गई है।


🔵पहले मिले थे दो पाजिटिव, हो चुके हैं निगेटिव 


जिले में कोरोना का यह तीसरा केस है। इससे पहले पांच मई को कानपुर से आई किशोरी व छह मई को पश्चिम बंगाल से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। दोनों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चला। बृहस्पतिवार की रात में दोनों स्वस्थ होकर अपने घर आ गए थे। शुक्रवार को एक दिन के लिए जिला कोरोना मुक्त रहा लेकिन शनिवार को फिर एक केस आ गया।