जनपद की सीमाए सील, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस फोर्स



🔴युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 


पडरौना। वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एसपी की तरफ से जनपद की सीमाएं सील कर दी गई हैं। गोरखपुर व महराजगंज जिले की सीमाओं पर लगाए गए पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस लाइन में गठित कोरोना रैपिड एक्शन टीम और पीएसी बल भी तैनात किया गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी के लिए इन रास्तों से जनपद से बाहर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। एसपी ने आवश्यक सेवा वाले वाहनों की भी गहन तलाशी लेने का निर्देश दिया है। यदि वाहन में कोई यात्री बैठा हो तो उसे उतारकर निकट के क्वारंटीन सेंटर में दाखिल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 
कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एसपी विनोद कुमार मिश्र की तरफ से खड्डा, हनुमानगंज और कप्तानगंज थाना के सीमावर्ती इलाके में आठ-आठ आरक्षियों को तैनात किया गया है। इसी तरह देवरिया और महराजगंज की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों को भी पुलिसकर्मियों के जरिए बैरिकेडिंग कराकर सील कर दिया गया है। गोरखपुर से लगने वाली सीमा पर एक प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई है। इसी तरह खड्डा, कप्तानगंज, हनुमानगंज और नेबुआ नौरंगिया थाने के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि महराजगंज सीमा से सटे मार्गों, पगडंडियों और अन्य रास्ते, जहां से कोई व्यक्ति नेपाल अथवा महराजगंज बार्डर से जनपद सीमा में प्रवेश कर सकता है, उन स्थानों पर स्वविवेक से नामित पुलिस बल के साथ स्थानीय थाने से अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर बैरियरों पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर सीमा सील रखी जाए। प्रतिसार निरीक्षक वाहन उपलब्ध कराएंगे तथा उन पुलिस बलों को थाने से ड्यूटी स्थल पर ले जाने और लाने की व्यवस्था करेंगे। इसी तरह कोरोना रैपिड एक्शन टीम संबंधित थानों पर ड्यूटी करेगी तथा कोरोना संक्रमण संबंधी किसी प्रकार की सूचना पर तत्काल मेडिकल टीम के साथ जाएगी तथा आवश्यक इंतजाम में सहयोग करेगी। निकट के जनपदों में कोरोना के संक्रमित पाए जाने के बाद गोरखपुर से लगने वाले रामपुर बार्डर पर पुलिस प्रशासन ने सक्रियता और बढ़ा दी है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। रामपुर बॉर्डर पर तैनात एसआई रविंद्र यादव ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद जिले की सीमा को सील कर वाहनों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया गया है। सिर्फ इमरजेंसी वाहन और कोरोना ड्यूटी में लगे लोग ही चल सकेंगे। पैदल आने व जाने वालों की निगरानी के लिए दोनों जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर पुलिस का पहरा है। रविवार को बॉर्डर से होकर गुजरने वाले 34 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्हें प्रथम जांच में ठीक पाए जाने पर छोड़ा गया। एसपी के निर्देेश पर बिहार के गोपालगंज जिले की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों को भी सील कर दिया गया है। रविवार को सेवरही पुलिस ने पहले से सील तमकुहीरोड-ठकरहां मार्ग पर पुलिस की चौकसी और बढ़ा दी। बिना जांच-पड़ताल के बार्डर पर आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन जारी रहने तक इस नियम का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
सीमा पर बिहार के मलाही टोला, मोतीपुर, सिसवनिया, भुआलपट्टी, कोइरपट्टी, नौकाटोला, जगीरहा, करहां सहित अन्य गांवों के लोगों के अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। सेवरही पुलिस चौकी के इंचार्ज पुरुषोत्तम राव का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने को लेकर सेवरही पुलिस गंभीर है। विभागीय निर्देश के बाद इसे लॉकडाउन जारी रहने तक कड़ाई से पालन कराया जाएगा। थाना क्षेत्र की पुलिस ने कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर स्थित जगदीशपुर चौराहे पर बैरियर बनाकर जनपद की सीमा सील कर दी है। तैनात पुलिसकर्मी अत्यावश्यक कार्यों से आने वाले लोगों की तलाशी लेने के साथ मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने पर जोर दे रहे हैं।